उचित मूल्य के राशन में हेराफेरी पर पिपरा कुरन्द सेल्समैन पर हुयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। मामला है पिपरा कुरन्द का जहाँ उचित मूल्य की दुकान (कोटा) मे सेल्समेन आशीष बैश द्वारा कई वर्षो से मृत व विवाहित व्यक्तियों का नाम ग़ल्ला सूची मे नहीं काटकर उनके परिजनों को भ्रमित कर 1 हिस्से की चोरी की जाती थी साथ ही दबंगई के साथ अनपढ़ हरिजन, आदिवासियों के सामने अनाज नहीं तौलकर सबके हिस्से से 1 से 5 द्मद्द तक की चोरी की जाती थी और 1 रूपये द्मद्द नमक को 5 रूपये मे बेचा जाता था साथ ही कुछ माह पूर्व शासकीय विद्यालय मे बाटने के लिए आये मुंग को आधे बच्चो मे नहीं बाटने और कम बाटने की हेरा फेरी भी सामने आयी और जांच के दौरान पोर्टल मे दिख रहे अनाज की मात्रा मे और गोदाम मे मिले अनाज की मौके पर जांच करने पर भारी मात्रा मे कमी मिली उक्त कार्यवाही सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्रीति सिकरवार, किसन पाल (खाद्य विभाग), हल्का पटवारी- अमेद अहमद सिद्दीकी की गठित टीम मे हुयी जहाँ मौके पर सेल्समेन द्वारा शोषित ग्रामवासी उपस्थिति रहे।