मध्य प्रदेश
कोतवाली पुलिस ने मल्हार पार्क में चलाया नशा मुक्ति अभियान, लोगों को नशे से दूर रहने की दी हिदायत

वैढ़न,सिंगरौली। लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत के साथ कोतवाली पुलिस ने नशामुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा वैढ़न स्थित मल्हार पार्क में सोमवार शाम पार्क में मौजूद युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों महिलाओं को नशे से बचने की सलाह दी।
नशे से घर बर्बाद हो जाते हैं, नशे में लिप्त व्यक्ति की सोचने, समझने की छमता समाप्त हो जाती है उसे हर हाल में नशा ही दिखायी देता है इसके लिए वह अपना घर बार तक बेचने को तैयार हो जाता है। जब व्यक्ति नशे के दलदल में पूरी तरह समा जाता है तो उसे नशे की लत को छोड़ने में काफी दिक्कत होती है। इन समस्याओं को देखते हुये युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की समझाई कोतवाली पुलिस द्वारा दी गयी।