छात्र जाते हैं पढ़ने गुरूजी लगवाते हैं झाड़ू, बच्चे से साफ कराते हैं बर्तन
मामला शासकीय विद्यालय लंघाडोल का, वीडियो हो रहा वायरल

छात्र जाते हैं पढ़ने गुरूजी लगवाते हंै झाड़ू, बच्चे से साफ कराते हैं बर्त
मामला शासकीय विद्यालय लंघाडोल का, वीडियो हो रहा वायर
वैढ़न,सिंगरौली। जिले के लंघाडोल स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। छात्र स्कूल में जाते तो है पढ़ने परन्तु स्कूल के मास्टर साहब उनसे झाड़ू लगवाते हंै साथ ही मिड डे मिल की थाली भी उनसे साफ करवाते हैं।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमसे मास्टर साहब झाड़ू लगाने के लिए बोलते हैं। हम लोग स्कूल में आते ही सबसे पहले झाड़ू लगाते हैं। दोपहर में भोजन करने के बाद थाली भी खुद ही साफ करते हैं। स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सिंगरौली के जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बताया कि एक स्कूल मे बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का मामला संज्ञान में आया है। जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस तरह से बच्चों से सफाई कराना निंदनीय है।