मध्य प्रदेश

अवैध नशा के कारोबारियों पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

गांजे का कुख्यात तस्कर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

अवैध नशा के कारोबारियों पर क

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी, अवैध शराब के धंधे में लिप्त दस आरोपियों को किया गिरफ्तार, २७ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप, १०० लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

 

 

वैढ़न(सिंगरौली)। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस ने जनवरी माह में उड़ीसा से ट्रक में भरकर आ रहे पांच क्विंटल गांजा को जप्त किया गया था। उक्त मामले में फरार आरोपी राजबहादुर उर्फ प्लांटू पिता रामलाल पटेल को रीवा से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी के ऊपर एक हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था। साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा २७ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा दस अलग-अलग जगहों पर रेड कार्यवाही कर दस आरोपियों के पास से कुल १०० लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गयी तथा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

कोतवाली प्रभारी श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में बताया कि माह जनवरी २२ में पोहा की आड़ में उड़ीसा से ट्रक में भरकर पांच क्विंटल अवैध गांजा को जप्त कर अप क्र. १६५/२२ धारा ८/२०बी, २९ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीद्ध कर जांच में लिया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच के दौरान भारी मात्रा में गांाज तस्कर करने वाले अन्य आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश के दौरान रीवा से आरोपी राजबहादुर उर्फ प्लांटू पिता रामलाल पटेल उम्र ४५ वर्ष निवासी बीड़ा थाना सेमरिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इसके साथ ही सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कचनी से अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ पृथ्वीला कुशवाहा पिता रामधनी कुशवा उम्र ३२ वर्ष निवासी कचनी डिहवा टोला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से कुल २७ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप चार हजार कीमत की बरामद कर जप्त की गयी है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार व सोमवार को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जिसमें दस अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर दशरथ साहू पिता रामकुमार साहू उम्र ३४ वर्ष निवासी थाना रोड ताली वैढ़न, संतोष कुमार शाह पिता पंचधारी शाह उम्र २४ वर्ष निवासी घूरीताल थाना वैढ़न जिला सिंगरौली, अनिल कुमार शाह पिता अनंतलाल शाह उम्र २७ वर्ष निवासी कचनी चन्द्रमा टोला थाना वैढ़न, कमलेश कुमार वैश्य पिता लक्ष्मण प्रसाद वैश्य ३२ वर्ष निवासी हर्रहवा ,शैलेन्द्र कुमार पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र २३ वर्ष निवासी करकोसा, रामकुमार केवट पिता मख्खन केवट उम्र ५० वर्ष निवासी करकोसा, संदेश कुमार वैश्य पिता कृष्णालाल वैश्य उम्र २८ वर्ष निवासी पिपराकुरंद थाना वैढ़न जिला सिंगरौली, रविन्द्र कुमार साकेत पिता भगवानदास साकेत उम्र २२ वर्ष निवासी छतौली, हाल बलियरी थाना वैढ़न, नीरज साकेत पिता स्व. संतकुमार साकेत उम्र २१ वर्ष निवासी कचनी बगैचा टोला, राजेश कुमार विश्वकर्मा पिता तेजमन विश्वकर्मा उम्र ३९ वर्ष निवासी पिपराकुरंद चौकी गोभा थाना वैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से कुल १०० लीटर अवैध महुआ शराब कीमती करीबन बीस हजार रूपये की जपत कर सभी आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।  कोतवाली प्रभारी श्री पाण्डेय ने बताया कि अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली वैढ़न पुलिस द्वारा की गयी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV