मध्य प्रदेश
वैढ़न तालाब में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली वैढ़न क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ३१ स्थित बड़े तालाब में सोमवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अरूण कुमार गोस्वामी उर्फ कईल पिता बीपत राम गोस्वामी उम्र ४५ वर्ष के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मृतक राजकमल होटल के पीछे रहता था जिसकी मौत तालाब में डूबने से हो गयी है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया है इस दौरान मौके पर कोतवाली पुलिस एसआई मुकेश झारिया, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह अन्य पुलिस कर्मचारी सहित भारी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे । फिलहाल तालाब के अंदर अधेड़ कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।