हेलमेट चेकिंग के दौरान बाइकसवार ने मुंह पर फेंके पैसे, लेडी सुबेदार ने जड़े थप्पड़

ग्वालियर
हेलमेट को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने सख्ती बरती है। जगह-जगह चेकिंग चल रही है। इस दौरान ग्वालियर की महिला सुबेदार की दबंगई चर्चा में आ गई है। हुआ यूं कि चेतावनी के बाद भी जो लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर उतरी पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है। ग्वालियर में एक लेडी सुबेदार का एक वीडियो वायरल हो गया है। बताया जाता है कि हेलमेट न पहनने की वजह से रोके गए एक बाइक सवार ने महिला सुबेदार पर 500 रुपये का नोट फेंका। इस पर सुबेदार को गुस्सा आ गया। उन्होंने उस बाइक सवार को थप्पड़ मार दिया।
दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती बरती जा रही है। ग्वालियर में भी हेलमेट चेकिंग का अभियान चल रहा है। इसी को लेकर गांधी रोड पर सुबेदार सोनम पाराशर ट्रैफिक जवानों के साथ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सोनम पाराशर ने एक बाइक सवार को हेलमेट न लगाने की वजह से पकड़ा। बाइक को रोकने पर वह व्यक्ति सुबेदार से बहस करने लगा। उसके बाद उसने अपनी जेब से 500 रुपये निकालकर सोनम के मुंह पर फेंक दिया। बाइक सवार की इस हरकत से लेडी सुबेदार को गुस्सा आ गया। उसके बाद उसने युवक को थप्पड़ मार दिया।