आज सीएम शिवराज 15 हजार 948 हितग्राहियो के खातों में अन्तरित करेंगे 345 करोड़ 59 लाख रुपये
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण दशहरा मैदन रायसेन से दोपहर 12 बजे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन एवं हितग्राहियो के साथ किये जाने वाले संवाद को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित अतिथियो एवं हितग्राहियो के द्वारा देखा एवं सुना जायेगा।
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित विभागो को अधिकारियो को समायानुसार तैयारियो को पूर्ण करने के साथ साथ हितग्राहियो की उपस्थित सुनिश्चत करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के दौरान सम्मानित जन प्रतिनिधियो को आमंत्रण देने के निर्देश दिये गये है।