मध्य प्रदेश

1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में खेल एवं सास्कृतिक महोत्सव का होगा आयोजन

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये 1 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में खेल एवं सास्कृतिक महोत्सव का गरिमामय आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिले में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के लिए कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

खेलकूद गतिवधियो के तहत स्थापना दिवस के अवसर पर फुटबाल, कबंड्डी बालीबाल, दौड़, लंबी कूद, उची कूद, गोलाफेक,एथिलेटिक्स खेलो का आयोजन किया जायेगा। खेलो के आयोजन हेतु क्लस्टर वार कार्यक्रम निर्धारित किये गये है जिसमें क्लस्टर मुख्यालय अनुभाग मुख्यालय के साथ साथ जिला मुख्यलय में खेलकूद गतिविधियो का आयोजन किया जायेगा। निर्धारित किये गये क्लस्टर के अनुसार 14 वर्ष से 18 वर्ष के विद्यालयो के छात्र छत्राओ के साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकेगे। वही क्लस्टर मुख्यालय स्तर पर 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अनुभाग मुख्यालय स्तर पर 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक एवं जिला मुख्यालय में 1 नवम्बर से 6 नवम्बर तक खेलकूद की गतिविधिया आयोजित की जायेगी।

जारी कार्यक्रम के तहत एथेटेटिक खेलो का आयोजन एनसीएल जयंत परियोजना अंतर्गत एकेडमी में किया जायेगा। वही बालीबाल खेल का आयोजन एनसीएल मुख्यलय अंतर्गत स्थित बालीबाल मैदान में फुटबाल एवं कबड्डी का आयोजन एनसीएल अमलोरी परियोजना के साथ साथ एनटीपीसी विन्ध्यनगर अंतर्गत निर्धारित खेल मैदान के साथ साथ राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में किया जायेगा।कलेक्टर द्वारा कार्यक्रमो के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, आयुक्त नगर निगम, सी.ई.ओ जनपद पंचायत संबंधित क्षेत्रो के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो को जिम्मेदारिया सौपी गई है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV