हेलमेट पहनने वालों को मिला फूल, बिना हेलमेट वालों का कटा चालान
कोतवाली पुलिस की अनोखी पहल, तीन दिनों में 200 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध हुयी कार्यवाही

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। हेलमेट सिर का बोझ नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया चालकों की ज्यादातर मौतों के पीछे का कारण सिर्फ हेलमेट न पहनना ही होता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों के लिए शीट बेल्ट बहुत जरूरी है। लोगों को जागरूक करने के लिए सिंगरौली पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा अनूठी पहल शुरू की गयी जिसमें हेलमेट पहने हुये चालकों को कोतवाली पुलिस द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया तो बिना हेलमेट के चलने वालों का चालान काटा गया।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस द्वारा जहां एक और बिना हेलमेट पहनकर वाहन चालन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। पिछलेतीन दिवस में 200 से अधिक बिना हेलमेट के पाये जाने पर दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है। तथा 50000 रूपये से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया है। वहीं दूसरी ओर हेलमेट लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया है । आम जनमानस द्वारा तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कोतवाली पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की जा रही है।
वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी द्वारा आम जनमानस से यह भी अपील की गई कि आपका जीवन बहुत महत्वपूर्ण है आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है इसलिए हर हाल में वाहन चालन करते समय हेलमेट अवश्य धारण करें। उन्होने कहा जल्दी घर पहुंचने से अच्छा है कि हम सुरक्षित घर पहुंचे। हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करने के बाद ही बाइक की सवारी करें।