मेमो ट्रेन से उतरने के दौरान झारा रेलवे स्टेशन पर गिरी महिला, हुई दर्दनाक मौत

काल चिंंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली से चलकर कटनी को जाने वाली मेमो ट्रेन में सवार एक महिला झारा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने की वजह से ट्रेन के चपेट में आ गयी। जहां उसका सिर धड़ से अलग हो गया और महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली से चलकर कटनी को जाने वाली मेमो ट्रेन में निवास से एक महिला मीराबाई साहू पति रामा प्रसाद साहू उम्र करीब 25 वर्ष झारा जाने के लिए चढ़ी थी जहां झारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही चलती ट्रेन से महिला उतरने लगी। जिससे बैलेंस बिगडऩे के कारण महिला गिर पड़ी और ट्रेन के चपेट में आ गयी।
महिला के ट्रेन की चपेट में आने के दौरान धड़ सिर से अलग हो गया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं झारा रेलवे स्टेशन के मौजूद कर्मचारियों की मदद से महिला के शव किसी तरह बाहर निकाला गया। साथ ही मामले की जानकारी सरई पुलिस को दी गयी। जहां मौके से पहुंची सरई पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप विवेचना में जुटी है।