मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी सेवा शिविर के दूसरे चरण का हुआ आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायतवार शिविर लगाकर आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं।इसी को मद्देनजर रखते हुए जनपद पंचायत चितरंगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरवा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के दूसरे चरण के तहत आयोजन किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य घोघरा व भाजपा मंडल अध्यक्ष चितरंगी देवी प्रसाद बैस उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत चितरंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी छेदी प्रसाद साकेत द्वारा शिविर में उपस्थित जनता के सामने जनहित कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,स्वच्छ भारत मिशन,कर्मकार पंजीयन,आयुष्मान कार्ड,सुकन्या योजना,बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर में सेक्टर अधिकारी के रूप में एसडीओ मनरेगा संतोष कुमार कोल,नोडल अधिकारी शंकर प्रसाद दीपांकर तथा सरपंच शिवपुरवा लालता प्रसाद बैस,केपी बैस सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर बैस,रोजगार सहायक,पटवारी,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जनसमुदाय योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित रहा।वहीं मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा है कि जन-जन तक कल्याणकारी योजनाएं सक्रिय हो जाये,इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह शिविर आपकी सरकार आपके द्वार तक आपके ग्राम पंचायत में लगाया जा रहा है ताकि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में सरकार की योजनाओं का लाभ लें और आप सभी में जागरूकता आए।जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत स्वस्थ भारत समृद्ध भारत का सपना पूरा हो सके।