नशा मुक्ति अभियान ने पकड़ी रफ्तार, सिंगरौली पुलिस कर रही दिन रात एक
विद्यालयों एवं अन्य स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों, युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम दिनांक 12.10.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शासकीय विद्यालय सिद्धकला एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय काम छात्र एवं छात्राओं के बीच पहुँच कर नशा मुक्ति एवं महिला संबंधी सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम सिद्धकला एवं गहिलरा में नशा मुक्ति एवं सायबर अपराधो से जागरूक रहने की अपील की गई। थाना नवानगर पुलिस द्वारा डीएव्ही विद्यालय निगाही के छात्र छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर नशा मुक्ति एवं सायबर अपराधों से बचाव हेतु समझाईस दी गई। ढेकी में नशा मुक्ति एवं सायबर अपराधो से जागरूक रहने की अपील की गई। थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा नवजीवन बिहार में नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। चौकी जयंत पुलिस द्वारा डीएवी स्कूल दुधीचुआ में जाकर कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के साथ नशा मुक्ति, यातायात जागरूकता, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा कर उनके सवालों के जवाब दिए गए। थाना मोरवा पुलिस द्वारा शासकीय स्कूल पंजरेह में नशा मुक्ति, यातायात जागरूकता, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी प्रकार गोरबी बस्ती में भी नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा कसर क्षेत्र में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। थाना माड़ा पुलिस सुहिरा द्वारा रघुवर स्कूल में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। थाना जियावन पुलिस द्वारा ग्राम खंधौली एवं उत्कृष्ठ विद्यालय देवसर के विद्यार्थियों के बीच पहुॅच कर नशा मुक्ति, महिला सशक्तीकरण तथा सायबर सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना सरई पुलिस द्वारा थाना परिसर में नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।
थाना लंघाडोल पुलिस द्वारा लंघाडोल मार्केट, ग्राम पंचायत कार्यालय झलरी में महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। थाना चितरंगी पुलिस द्वारा ग्राम पोड़ी में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई। थाना गढ़वा पुलिस द्वारा थाना परिसर में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।