माड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 को किया गिरफ्तार, आबकारी के मामले में 22 पर हुई कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश में सुबह के मुखिया द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश जारी होते ही सिंगरौली पुलिस ने कारवाहियों की झड़ी लगा दी है। जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति मच गई है। इसी क्रम में माड़ा पुलिस ने भी बीते 2 दिनों में नशे के सौदागरों पर नकेल कसते हुए करीब 2 दर्जन से ज्यादा प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान में एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने जहां अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी कर्मपाल यादव को पकड़ा है।
पुलिस को उसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे वह बेचने के बेचने की फिराक में था। वहीं अवैध शराब बिक्री करने एवं ढाबे के आड़ में मदिरा परोसने वालों पर नकेल कसते हुए 22 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की है। नशे के विरुद्ध कार्यवाही के साथ पुलिस का जन जागरण अभियान भी जारी है।
माडा पुलिस ने कोयलकुथ, माड़ा बाजार समेत एक विद्यालय में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया, एवं वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्ता और स्वयं की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। वही विद्यालय परिसर के 100 गज के भीतर गुटखा, सिगरेट जैसे नशे के सामान बेचने वाले 5 व्यक्तियों पर कोटपा अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस का अभियान नरवत जारी रहेगा बीते दो दिनों में पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 10 जगहों पर छापेमारी की है।