जयंत चौकी पुलिस ने विद्यालय, चौराहों पर चलाया जागरूकता अभियान
नशेे से दूर रहने की दी गयी हिदायत, दुकानदारों पर हुयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस द्वारा आज डीएवी स्कूल दुद्धीचुआ में छात्रों बीच नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले भर में यातायात जागरूकता अभियान तथा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जयंत चौकी प्रभारी की अगुवाई में जयंत चौकी पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से डीएवी स्कूल दुद्धिचुआ में कक्षा ११वीं एवं १२वीं के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर नशामुक्ति, यातायात जागरूकता, साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्रों ने जयंत चौकी प्रभारी से कई सवाल किये जिनका जवाब जयंत चौकी प्रभारी द्वारा दिया गया। इस दौरान विद्यालय के लगभग दो सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके साथ ही चौकी क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों, बस स्टेण्ड, सेक्टर बी गोल मार्केट आदि जगहों पर सार्वजनिक धुम्रपान किया जा रहा था। ऐसी जगहों को चिन्हित कर जयंत चौकी पुलिस द्वारा १८ दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।