अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा होटल नीलम पैलेस में गोष्ठी का हुआ आयोजन
संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचे सिंगरौली, हुआ भव्य स्वागत

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अवधेश उरमलिया का आगमन 11 अक्टूबर को उर्जांचल की धरा पर हुआ। उनका स्वागत समारोह और गोष्ठी विन्ध्यनगर के होटल नीलम पैलेस मे रखा गया । राष्ट्रीय सचिव अवधेश उरमलिया के साथ साथ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित हरी शुक्ला , पंडित सुनील तिवारी का भी जिला गोष्ठी में हुआ आगमन राष्ट्रीय पदाधिकारियों के स्वागत में पूरा होटल जय श्री परशुराम के नारों से गूँज उठा, श्री उरमलिया ने गोष्ठी में विप्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ब्राह्मण हैं हम सर्वे भवन्तु सुखिन: की बात करते हैं, हम सबके मंगल की कामना करते हैं, लेकिन सरकारें हमारे खिलाफ षडयंत्र करके वोट बैंक के लालच में हमारे अधिकारों का हनन कर रही हैं।
श्री उरमलिया ने कहा कहा ब्राह्मण किसी का विरोधी नहीं है, ब्राह्मण तो समूचे विश्व को अपना परिवार मानता है, और जब भी हम अपने अधिकारों की बात करते हैं तो हमें जातिवादी कहा जाता है।उन्होने कहा कि अगर अपने अधिकारों की बात करना और सबके कल्याण की बात करना और समूचे विश्व को अपना परिवार मानता अगर जातिवाद है तो हमें गर्व है जातिवादी होने पर।
उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र , जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला, युवा जिलाध्यक्ष राजेश सहित कई बिप्र बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डा आर डी पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ का भी जिला टीम और राष्ट्रिय टीम के द्वारा स्वागत किया गया।