गरीब के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट
पीड़ितो ने की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी से शिकायत

काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। घर की निर्माण सामग्री चोरी होने पर जब दबंगों से गरीब बैगा परिवार ने जानकारी मांगी तो दबंगों द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित बैगा परिवार द्वारा इस संबंध में अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारी चितरंगी को बीते दिनों शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलहवा थाना चितरंगी के निवासी फुलवंती बैगा पति लालसाह बैगा, लालसाह बैगा पिता महिपति बैगा ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होने अपना आवास निर्माण कराने हेतु भवन निर्माण सामग्री गिरवाया था परन्तु उस भवन निर्माण सामग्री की आये दिन चोरी हो जाती थी। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके घर के पास काफी लोगों की भीड़ देर रात तक जमा रहती थी तथा जुआ चलता था।
पीड़ित द्वारा जब रामलाल पिता ललित प्रसाद जायसवाल, राजेश पिता अमृत लाल जायसवाल, नंदलाल पिता ललित जायसवाल, जागेलाल जायसवाल पिता अमृत लाल जायसवाल, सुग्गी जायसवाल पिता नंदलाल जायसवाल सभी निवासी ग्राम बेलहवा सहित अन्य लोगों से चोरी हो रही निर्माण सामग्री के बारे में पूछा गया तो उक्त दबंगों द्वारा बैगा परिवार पर हमला कर दिया तथा एक सोने की अंगुठी एक चांदी की अंगुठी छीन लिये तथा रिपेार्ट न करने की धमकी दी गयी। पीड़ित जब थाने में रिपेर्ट दर्ज कराने गये तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। पीड़ित बैगा परिवार ने थक हारकर अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी से शिकायत की है तथा न्याय की गुहार लगायी है।