नशे के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान हुए सख्त
24 घण्टे में आबकारी एक्ट के 72 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध

सिंगरौली
सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरूद्ध 26 प्रकरण पंजीबद्ध
नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकंजा कसते हुए दिनांक 12.10.2022 को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 72 प्रकरण तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये। सिंगरौली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरूद्ध भी 26 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
इसी क्रम में थाना कोतवाली वैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर 79 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जबकि सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 26 प्रकरण दर्ज किये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 300 ग्राम मादक पदार्थ गॉजा जब्त किया गया। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 300 ग्राम मादक पदार्थ गॉजा जब्त किया गया। थाना नवानगर अन्तर्गत आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 08 लीटर शराब जब्त की गई। थाना नवानगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज कर 20 शीशी कोरेक्स जब्त की गई। सिंगरौली अनुभाग के थाना मोरवा में 04 प्रकरणों में लगभग 30 लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 250 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा 08 प्रकरणों में 25 लीटर तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1.100 किग्रा गॉजा जब्त किया गया। थाना माड़ा द्वारा 13 प्रकरणों में 69 लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 600 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना जियावन पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 16 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जबकि थाना सरई में 07 प्रकरणों में 60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 400 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना लंघाडोल द्वारा 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 21 लीटर शराब जब्त की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 650 ग्राम गॉजा जब्त किया गया। थाना चितरंगी द्वारा 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 07 लीटर एवं थाना गढ़वा द्वारा 04 प्रकरण में 18 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।सिंगरौली पुलिस द्वारा पिछले 48 घण्टों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर शराब/सिंगरेट पीने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही एवं नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा आदि में दी जा रही दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।