एनसीएल दुद्धीचुआ के कोल साइडिंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कैम्पर चालक का शव
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर हुआ जमकर हंगामा

वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना के कोल साइडिंग पर बुधवार की रात एक कैम्पर चालक का शव मिला जिससे सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पर पहुंची जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश केवट एक निजी कंपनी में कैम्पर चलाता था, बुधवार रात उसका शव एनसीएल दूधिचुआ के कोल साइडिंग के पास मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। गुरुवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनसीएल के कोयला बैरियर मार्ग जाम कर दिया। परिजन मुआवजे और कंपनी में परिवार के एक सदस्य की स्थाई नौकरी की मांग कर रहें हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिना परिजनों को सूचना दिए शव को घटना स्थल से हटा दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।