कलेक्टर एसपी ने सड़क पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व नशा मुक्ति हेतु किया प्रेरित
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय में निकाली जागरूकता रैली

वैढ़न,सिंगरौली। आम जनता को नशा मुक्ति के संबंध में प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक गुरूवार दोपहर को राजमाता चून कुमारी स्टेडियम वैढ़न से कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थित में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को नशा मुक्ति एवं हेलमेट पहनने के संबंध में समझाईस दी जाकर जागरूक किया गया। जन जागरूकता रैली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर भर का भ्रमण करते हुये पुन: राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुयी। रैली में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन तथा राजनेताओं व समाजसेवियों द्वारा नशा मुक्ति तथा यातायात जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
जागरूका रैली में जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, एएसपी शिवकुमार वर्मा सहित जिले के नगर निरीक्षक थाना प्रभारी, पुलिस कर्मचारी, शहर के व्यापारी, नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी, पत्रकार बन्धु और समाजसेवियों के द्वारा शहर में सड़क पर उतरकर पैदल चलकर नशे से बचने तथा यातायात जागरूकता का सन्देश दिया गया । मौके पर नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, नगर निगम एसडीओ रत्नाकर गजभिये, कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, विंध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी, यातायात प्रभारी रामायण मिश्रा, नगर निगम पूर्व पार्षद दल नेता संजीव अग्रवाल, पटवारी प्रभाकर सिंह, बैढन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केसरी, समाजसेवी डॉ डीके मिश्रा, अशरफ अली अंसारी, कुंदन पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा अर्जुन गुप्ता, संतोष तिवारी सहित भारी संख्या में जिले के पुलिस कर्मचारी, राजस्व विभाग, नगर निगम के कर्मचारी, समाजसेवी एवं व्यापारी उपस्थित रहे ।