नियमों की आड़ में छोटे ब्यापारियों को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार: ज्ञानेन्द्र सिंह
दीपावली पर छोटे व्यापारियों को अस्थायी लाईसेंस लेने के नियम में छूट देने की जिला प्रशासन से की मांग

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। साल भर से दीपावली के त्यौहार में थोड़ी कमाई की आस लिये छोटे ब्यापारियों की आशाओं पर जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि छोटे पटाखा व्यापारियों को ध्यान में रखकर नियमों का पालन कराया जाये।
ज्ञात हा कि सिंगरौली जिला प्रशासन के द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर को सिंगरौली कलेक्टर के द्वारा सिंगरौली शहरी क्षेत्र में पटाखे बेचने पर रोक लगा दी गई है , बताया गया की दुकानदारों को अगर पटाखे व आतिशबाजी बेचना है तो उन्हें अस्थाई लाइसेंस लेना होगा जो की आज तक में यह पहली बार हुआ और जो दुकानें गैर लाइसेंसी होंगी उन दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी । उक्त आदेश के सबंध में कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदूओ के त्यौहार के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दीपावली साल में एक बार आती है और ब्यापारियों सहित हर वर्ग को इस त्यौहार का इंतजार रहता है। पिछले 2 वर्ष से लगातार कोरोना ने देश में अपना आतंक मचाया हुआ था जिससे कि हर त्यौहार चाहे वह हिंदू का हो या फिर मुस्लिम का किसी ने अपना त्यौहार ठीक से नहीं मनाया, आज 2 वर्ष के बाद लॉकडाउन जब देश से हटने के बाद आज जब मौका मिला तो इसमें भी पाबंदी लगायी जा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार छोटे व्यापारी जो अपनी छोटी छोटी दुकानें लगा कर पटाखे एवं दिया और झालर की दुकानें लगाते हैं आज उनके दुकान को लगाने के लिए लाइसेंस लेने की बात कर रहे हैं। उन्होने कह कि छोटे ब्यापारी ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन तथा ६०० रूपये कहां से दे पायेंगे।
उन्होने कहा कि हम ऊर्जा धानी में रहते हैं चौबीसों घंटे प्रदूषण को झेल रहे हैं कोयले की डस्ट खा रहे हैं और ऐस डेक का प्रदूषित पानी पी रहे हैं प्रशासन यह सब पहले बंद करें तब हमारे त्योहारों को जो वर्ष में एक बार आते हैं उन पर पाबंदी लगाने की सोचे।