मध्य प्रदेश
हत्या के आरोपी को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों चितरंगी थाना क्षेत्र के माहगड़ी गांव में रामनारायण कोल की हत्या हो गयी थी। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी हिंचराज उर्फ भल्लू कहार हत्या के दिन से फरार हो गया था जिसे चितरंगी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 302 का मामला भी चितरंगी थाने में दर्ज है।
बीते दिन चितरंगी थाना क्षेत्र के मौहगड़ी गांव में रामनारायण कोल की किसी ने हत्या कर दी थी। परिजनों ने इसकी जानकारी चितरंगी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चितरंगी पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हिंचराज उर्फ भल्लू कहार ने ही हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।