ग्राम विकास प्रस्फुटन समीति कथुरा की बैठक संपन्न हुई

सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) सिंगरौली के जिला समन्वयक श्री राजकुमार विश्वकर्मा के आदेशानुसार एवं सेक्टर 01करसुआ राजा के सेक्टर प्रभारी श्री मनोहर लाल वर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.10.2022 दिन गुरुवार समय 11:00 बजे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कथुरा की बैठक श्री अखिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंचायत भवन कथुरा में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गाँव के सम्मानित श्री हीरामणि पांडेय जी के हाथों से मां सरस्वती का पूजन करने के पश्चात् पधारे महानुभावों को रोली का चंदन लगाकर स्वागत किया गया तथा बैठक में उपस्थित श्री अखिलेश कुमार पांडे जी के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि हर महीने के प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार को ग्राम विकास प्रस्फुटन समीति की बैठक होना सुनिश्चित हुआ है तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बारे में एवम् मध्यप्रदेश सरकार की 10 विभाग की 22 योजनाओ के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से बताया । तथा शौचालय का हमेशा उपयोग करना व अपने घर में तथा घर के आस पास कुडा कचडा नही फेकने व साफ सफाई रखने के लिए स्वच्छता एवम् नशामुक्ति के प्रति गाँव के लोगों को जागरूक किया गया।
साथ ही साथ दो पहिया वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तथा समाजसेवी श्री विवेक सिंह परिहार जी ने म.प्र.जन अभियान परिषद एवं प्रस्फुटन समिति के कार्यों की सराहना की।तथा अधिवक्ता श्री रामललन पांडेय जी ने भी अपना उदबोधन दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के(अध्यक्ष)श्री रामप्रकाश कुशवाहा, श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय (सचिव) ,श्री हीरामणि पांडेय,श्री रामललन पांडेय (वरिष्ठ अधिवक्ता), श्री वीरेन्द्र पाण्डेय,श्री विवेक सिंह परिहर समाजसेवी, श्री शिव नारायण सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा, श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय, राकेश दुबे, विपिन कुशवाहा, अखिलेश पाण्डेय तथा अन्य कईं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।