मध्य प्रदेश

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शहर मेें निकली जागरूकता रैली

सांसद, विधायक, महापौर सहित कलेक्टर, एसपी व राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया शहर में पैदल मार्च

वैढ़न,सिंगरौली।  हेलमेट एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस द्वारा सतत रूप से वाहन चेकिंग एवं जन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत आम जनता को हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक 15.10.2022 को कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली से सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू वैस, चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह, सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थित में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को हेलमेट पहनने के संबंध में समझाईस दी जाकर जागरूक किया गया। ।

इसी क्रम में दिनांक 06.10.2022 से दिनांक 15.10.2022 तक सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट अभियान के तहत 2777 चालान कर 697250 रूपये का संमन वसूल किया गया है। सिंगरौली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट न पहनने वाले 292 दो पहिया चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना वैढ़न द्वारा 26 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये समंन शुल्क वसूल किया गया जबकि थाना विन्ध्यनगर द्वारा 42 प्रकरणों में 10500 रूपये, थाना नवानगर द्वारा 28 प्रकरणों में 7000 रूपये, थाना मोरवा द्वारा 16 प्रकरणों में 4000 रूपये, थाना बरगवॉ द्वारा 13 प्रकरणों में 3250 रूपये, थाना माड़ा द्वारा 19 प्रकरणों में 4750 रूपये, थाना जियावन द्वारा 13 प्रकरणों में 3250 रूपये, थाना सरई द्वारा 14 प्रकरणों में 3500 रूपये, थाना लंघाडोल द्वारा 05 प्रकरणों में 1250 रूपये, थाना चितरंगी द्वारा 24 प्रकरणों में 8250 रूपये, थाना गढ़वा द्वारा 24 प्रकरणों में 6000 रूपये एवं थाना यातायात द्वारा 68 प्रकरणों में 17750 रूपये संमन शुल्क वसूला गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV