मध्य प्रदेश

सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह को खनन क्षेत्र में नई तकनीकों को लागू करने और नवाचारी पहलों के लिए किया गया सम्मानित

सिंगरौली

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी श्री भोला सिंह को ओपन कास्ट खनन क्षेत्र में नई तकनीकों को लागू करने और नवाचारी पद्धतियों के सफल कार्यान्वयन और संचालन के लिए रविवार को दिल्ली में इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल (IMEJ) द्वारा आयोजित ‘माइनिंग यूथ कॉन्क्लेव’ व वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया है।

माइनिंग यूथ कॉन्क्लेव व वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल की 60वीं वर्षगांठ पर किया गया था जिसमें देश भर के खनन पेशेवरों ने भाग लिया था। माइनिंग यूथ कॉन्क्लेव की मुख्य थीम ‘सस्टेनेबल माइनिंग – आत्मनिर्भर भारत की ओर’ रखी गई थी। कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया और सस्टेनेबल माइनिंग पर शोध पत्र प्रस्तुत किए तथा खनन उद्योग में नई तकनीकों और नवाचारी पद्धतियों पर मंथन किया गया।

कार्यक्रम में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय श्री विनोद कुमार तिवारी, विभिन्न कोयला कंपनियों व कोयला मंत्रालय के अधिकारी, सीआईएमएफआर, आईआईटी, एनआईटी एवं अन्य संस्थानों से प्रोफेसर व वैज्ञानिक शामिल हुए ।

गौरतलब है कि एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह एक पेशेवर खनन इंजीनियर हैं जिनके पास प्रतिष्ठित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कोयला खनन कंपनियों में 34 वर्ष से अधिक का अनुभव है | साथ ही उन्हें वृहद तकनीकी ज्ञान और प्रभावी नेतृत्व कौशल के लिए जाना जाता हैं । देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़गपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग में बी॰टेक॰(ऑनर्स) करने के उपरांत श्री सिंह ने वर्ष 1987 में एनसीएल से बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी अपनी सेवाएँ प्रारम्भ की थी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV