मध्य प्रदेश
त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने चार मिठाई की दुकानों से लिये शैम्पल नमूने भेजे गये भोपाल, रिपोट में अमानक पाये जाने पर होगी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज रविवार को देवसर, नवानगर, बिलौजी वैढ़न की कुल चार दुकानों पर जांच कर नमूने एकत्र किये गये। जिन मिठाई की दुकानों की जांच की गयी उनमें श्री राजस्थान स्वीट्स देवसर, कामधेनू स्वीट्स मेन रोड नवानगर, केशरी स्वीट्स मेन रोड नवानगर, जय बीकानेर स्वीट्स मेन रोड बिलौंजी, वैढ़न शमिल हंै।
खाद्य विभाग द्वारा उक्त दुकानों से खोआ, कलाकंद, काजू बर्फी एवं दूध बर्फी के नमूने मिलावट की आशंका पर जाँच हेतु लिये गये। नूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे। रिपोर्ट आने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम २००६ के तहत कार्यवाही की जायेगी।