मध्य प्रदेश

सीधी सिंगरौली एन.एच 39 सड़क निर्माण सहित रेलवे लाईन दोहरीकरण कार्यो को समय सीमा में किया जाये पूर्ण: सांसद सीधी

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। वृहद जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे तीनो ईकाइयो के निर्माण कार्य एवं सीधी सिंगरौली एन.एच 39 सड़क निर्माण के कार्य के साथ ही कटनी सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरीकरण कार्य के साथ ही ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के मुआवजा वितरण के कार्य समय सीमा में पूर्ण किये जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जिला विकास समन्यव एवं अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिया गया। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सिगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के अध्यक्षता एवं श्री अजय प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा, विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, चितरंगी जनपद पंचायत के अध्यक्ष के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।

बैठक की सुरूआत में कलेक्टर द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियो का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात एजेंडा में शामिल विदुओ पर चर्चा की गई जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक माह जनवरी के कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन के संबंध में कलेक्टर द्वारा विंदुवार अवगत कराया गया। जिसमें अमृत धारा शहरी पर चर्चा करते हुये बताया गया कि अमृत धारा 2 का सुभारंभ 6 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है जिसमें सिंगरौली जिले का डीपीआर तैयार करने हेतु कन्सलटेंट को चयनित कर कार्यदेश जारी किया जा चुका है। वही सीधी सिंगरौली नेशलन हाईवे के निर्माण के प्रगति पर चर्चा करते हुये कार्य के धीमी गति पर सांसद द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया वही संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये कि सजहर घाटी का कार्य एवं गोपद नदी पुल का निर्माण शीघ्र किया जाये ताकि आवागमन सुव्यवस्थित हो सके।

वही प्रधनमंत्री स्वा निधि योजना शहरी एवं ग्रामीण पर बृहद रूप से चर्चा करते हुये निर्देश दिये गये कि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को प्रदान किया जाये तथा प्राप्त आवेदन का समय सीमा में निराकण किया जाये। वही वृहद जल मिशन पर चर्चा करते हुये गोड़ देवसर समूह जन प्रदाय योजना, बैढ़न 1 समूह जल प्रदाय योजना, बैढ़न 2 समूह जन प्रदाय योजना के तहत किये जा रहे कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके संबंध में सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि जल प्रदाय योजना के कार्य की गति बढ़ा कर समय सीमा में पूर्ण किया जाये। वही लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा शेष बचे गाव में हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से दिये जाने वाले पेयजल कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिया गया कि कार्य में गति लाकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराये।

बैठक के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमे अवगत कराया गया कि अमृत सरोवर योजना अंतर्गत 106 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें 70 तालाब पूर्ण हो चुके है। तथा शेष कार्य प्रगति पर है वही माहत्मा गॉधी नरेगा लेबर बजट के साथ साथ मनरेगा अंतर्गत कार्यो की अद््यतन जानकारी एवं मुख्यमंत्री गौ सेवा गौशाला परियोजनाओ के स्वीकृती एवं प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान ललितपुर सिगरौली रेलवे लाईन प्रगति एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा के साथ साथ कटनी सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरी करण कार्य की समीक्षा उपरांत सांसद श्रीमती पाठक ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लाए साथ निर्माण कार्यो या मुआवजा आदि के संबंध में जो कठिनाईया आ रही है जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाये। बैठक के अंत में सांसद श्रीमती पाठक ने एमपीआरडीसी के अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि सजहर घाटी में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरूद्ध है इस हिस्से मे मार्ग को शीघ्र पूर्ण कर दिसम्बर 2022 तक हर हाल में आवागम सुनिश्चित करे। साथ ही अन्य विभागो के द्वारा जो निर्माण कार्य चल रहे वे गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किये जाये। बैठक के दौरान शहर क यातायात व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसके संबंध में कलेक्टर ने अवगत कराया कि सुरंक्षित यातायात के लिए एवं पूर्व बैठको मे जो निर्णय लिए गये थे उसके तहत नगर निगम के द्वारा माजन मोड़ एवं रेस्ट हाउस चौराहे के पास ट्राफिक सिग्नल लगाये जा चुके है वही बैठको में जो निणर्य लिए गये है उनका क्रियान्वन किया जा रहा है। बैठक के दौरान इस आशय के निर्देश एमपी आरडीसी को दिये गये कि परसौना से माजन मोड़ तक की सड़क मे बने गड्डो का सुधार कार्य एवं कचनी पुल , चौहान शीतग्रह के बगल में स्पीड ब्रेकर एवं सिग्नल शीघ्र लगवाये जाये ताकि इन स्थलो पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके।

बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ के तहत प्राप्त हुये आवेदनो के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही निराकरण की स्थिति के बारे में भी बताया गया। बैठक के अंत में सांसद श्रीमती पाठक के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये कि आज की बैठक में जो भी निणर्य लिए गये है उसका संवेदनात्मक भाव रखते हुये अपने कर्तव्यो का पालन करे। तथा समय में कार्य को पूर्ण करे।साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत दिया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम विकास सिंह, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV