मध्य प्रदेश

अग्रणी महा विद्यालय बैढ़न मे आयोजित हुई हिन्दी भाषा मे अध्ययन-अध्यापन विषय पर संगोष्ठी

वैढ़न,सिंगरौली।  शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में हिन्दी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि हिन्दी का महत्व सदियों से था और आगे भी रहेगा। हिन्दी को बढ़ावा देने के लिये सभी विद्यार्थी प्रतिदिन कम से कम हिन्दी के 10 नए शब्द सीखें। सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा हिन्दी में देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई अब आसान होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि हिन्दी भाषा के माध्यम से हम अपनी संस्कृति की गहराई तक पहुचते हैं और हिन्दी मे जो भी लिखा जाता है वही पढ़ा जाता है जबकि अंग्रेजी मे ऐसा नहीं है। सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा हिन्दी में देकर सराहनीय कदम उठाया है। यह हिन्दी के लिए भी गौरव का दिन है। उन्होने कहा कि अग्रणी महाविद्यालय के लिए गनियारी में 12 एक़ड़ भूमि प्रदान की जा रही जिससे महाविद्यालय का विस्तार होने के साथ साथ खेल प्रतिभा आगे बड़ेगी। कार्यक्रम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ट समाजसेवी राम निवास साह ने भी अपनी बाते रखी।

कार्यक्रम का सुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वही प्रचार्य एमयू सिद्दीकी के द्वारा अतिथियो को पुष्प भेट कर उनका स्वागत किया गया। तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ एनपी प्रजापति ने विस्तार पूर्वक हिन्दी के ज्ञान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार राय, डॉच चन्द्रप्रभा बर्मा, डॉ. आर.के झा, डॉ. एससी शुक्ला, डॉ. विश्नाथ सिंह कुशराम सहित महाविद्यालय के बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV