अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में लिप्त चार ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। खनिज विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खनिज अधिकारी ए.के. राय को बड़ी सफलता मिली जब अवैध खनिज रेत का परिवहन करते हुए 4 ट्रेक्टर को किया जप्त।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रभावी नियंत्रण करने हेतु जिले में पदस्थ खनिज निरीक्षकों/खनिज सर्वेयर का तहसीलवार कार्य विभाजन किया गया है। उक्त कार्य विभाजन के तहत खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी द्वारा सहयोगी अमले के साथ जांच के दौरान रात्रि में लगभग 11.00 बजे बन्धौरा चौकी क्षेत्र में ट्रेक्टर मालिक बाबू लाल शाह के महिन्द्रा ट्रेक्टर को रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाया गया।वही खनिज अमले को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। तत्पश्चात् लावारिस हालत में ट्रेक्टर को ट्राली सहित जप्त कर खनिज अमले द्वारा सुरक्षार्थ पुलिस चौकी बन्धौरा में खड़ा कराया गया है।
रात्रि में ही लगभग 1.00 बजे खनिज निरीक्षक तिवारी द्वारा शासन चौकी क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण के दौरान रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर दो ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस चौकी शासन में खड़ा कराया गया है।मुनेन्द्र सिंह प्रभारी खनिज निरीक्षक द्वारा रात्रि में बरगवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण एवं जांच कार्यवाही के दौरान ग्राम उज्जैनी में रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक सोनालिक ट्रेक्टर को मय ट्राली अधीनस्थ अमले के सहयोग से जप्त किया गया एवं सुरक्षार्थ थाना बरगवां में खड़ा कराया गया है। जप्त समस्त वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।