मध्य प्रदेश
ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल बना फिटजी का परीक्षा केंद्र

वैढ़न,सिंगरौली। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल को फिटजी का परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 से ज्यादा बच्चे कक्षा पांचवी से कक्षा 11वीं तक के सम्मिलित हुए।
ज्ञात हो कि फिटजी एक कोचिंग संस्थान है जो कि शक्तिनगर से संचालित है और समय-समय पर इसकी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं और साथ ही सन 1998 से देश में आईआईटी जेईई के सभी कार्यक्रमों में सबसे अधिक चयन करा रहा है। फिटजी से चयनित बच्चों की आईआईटी जेईई में चयन होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को ई कोल इंटरनेशनल स्कूल में फिटजी बिग बैंग एज टेस्ट 2022 का दो शिफ्टों में आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ बिंदु श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।