मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बड़गड़ में शिविर का हुआ आयोजन

सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मप्र सरकार की हितग्रही मूलक योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायत भवन बड़$गड़ में सोमवार को शिविर का आयेाजन किया गया। उक्त शिविर में हितग्राहियों द्वारा आवेदन दिये गये जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सौ, कर्मकार कार्ड के बारह, सम्बल योजना के तीस, पेन्सन योजना के छ: आयुष्मान कार्ड के लिए तीस आवेदन जबकि जाति प्रमाण पत्र के लिए १९ आवेदन प्राप्त हुये।
कार्यक्रम में एसडीएम माड़ा, पटवारी मन्जरी तिवारी, जनपद पंचायत एडीईओ सीपी गौतम, सचिव अवधेश शाह, सेल्समैन राजेन्द्र वैश्य, सरपंच पति मान प्रसाद वैश्य, भोले प्रजापति पूर्व सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम माड़ा द्वारा समीप के शासकीय स्कूल बड़गड़ का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी तथा उपस्थित शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।