श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला संगठन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम में अंशू गुप्ता नामक महिला द्वारा धार्मिक भावनायें भड़काये जाने के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु की गयी मांग

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों भोपाल में करवा चौथ के पूर्व एक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिससे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की महिला शक्तियों ने विरोध जताया है। विरोध स्वरूप संगठन की तमाम महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नाम ज्ञापन सौंपा।
बताया गया कि वुमेंस क्लब के मेंम्बर और आयोजकों द्वारा भोपाल मेें एक प्री करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मसूद अहमद को बुलाया गया था जो गैर हिन्दू हैं मसूद अहमद के माथे पर टिका लगाते समय जय भवानी का जयघोस किया जा रहाथा जो कि सरासर गलत है। इस वीडियो को देखने पर लगता है कि इससे समस्त हिन्दुओं की भावना आहत हुयी है। कार्यक्रम में राजपूत महिलाओं के साथ गैर राजपूत महिलाएं भी राजपूताना परिधान पहन कर नाच रही थीं जिसमें उह लाला, मुझे नौलखा मंगा दे रे जैसे गाने बज रहे थे। करणी सेना ने कहा कि उक्त आयोजन से राजपूत महिलाओं की मर्यादा व गरिमा को ठेस पहुंची है और समस्त राजपूत समाज में रोष ब्याप्ह है।
श्री राजपुत करणी सेना ने ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि यदि इस विषय में अंशू गुप्ता और उसकी टीम के विरूद्ध तुरंत प्रकरण और अजमानती धाराओं में धार्मिक दंगे और धार्मिक एवं सामाजिक भावनायें आहत करने के विषय में दर्ज नहीं करते तो करणी सेना सात दिनों के पश्चात आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस दैरान श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना क्षत्राणी इकाई सिंगरौली की सुनीता सिंह, नीलम सिंह, चन्द्रावती सिंह आदि उपस्थित रहीं।