अवैध नशे के विरूद्ध सिंगरौली पुलिस का अभियान जारी, आबकारी एक्ट के 18 प्रकरण पंजीबद्ध

वैढ़न,सिंगरौली। नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकंजा कसते हुए दिनांक 18.10.2022 को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 18 प्रकरण तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये। सिंगरौली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरूद्ध भी 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
इसी क्रम में थाना कोतवाली वैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर 24 लीटर 68 अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 16 लीटर अवैध शराब तथा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया, थाना नवानगर द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 07 लीटर शराब, थाना मोरवा द्वारा 01 प्रकरणों में 09 लीटर अवैध शराब, थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया, थाना माड़ा द्वारा 04 प्रकरणों में 25 लीटर अवैध शराब, थाना सरई में 02 प्रकरणों में 14 लीटर अवैध शराब, थाना लंघाडोल द्वारा 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 लीटर अवैध शराब, थाना चितरंगी द्वारा 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 12 अवैध शराब लीटर एवं थाना गढ़वा द्वारा 01 प्रकरण में 08 लीटर अवैध शराब तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब/सिंगरेट पीने वालों 02 प्रकरण दर्ज किये गये।
सिंगरौली पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर शराब/सिंगरेट पीने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही एवं नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा आदि में दी जा रही दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वही दूसरी ओर नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों, युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम दिनांक 18.10.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पिपराझांपी, थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा बस पड़ाव जयंत, इंदिरा चौक में, थाना नवानगर पुलिस द्वारा निगाही, थाना मोरवा पुलिस द्वारा एनसीएल स्टेडियम मोरवा, थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा ग्राम गोनर्रा, थाना माड़ा पुलिस द्वारा ग्राम छतकरम, थाना जियावन पुलिस द्वारा ग्राम जोगनी, कोहराखोह, थाना चितरंगी पुलिस द्वारा ग्राम दरबारी तथा थाना गढ़वा पुलिस द्वारा प्राथमिक पाठशाला नौडिहवा, ग्राम भुईँधरवा, ठटरा में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।