दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर चढ़े जयंत पुलिस के हत्थे

वैढ़न,सिंगरौली। जयंत पुलिस ने आज फिर नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। गौरतलब है कि जयंत पुलिस की सप्ताह भर के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है, जिससे नशे के सौदागरों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। सूत्रों की माने तो सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सुगम मार्ग द्वारा अन्य प्रांतों से नशे की खेप जयंत होते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाई जाती है जिस पर अब पुलिस की पैनी नजर है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया के मंशा अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं थाना प्रभारी विंध्यनगर शंखधर द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जयंत प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए बीते दिन सोमवार को कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर गांजे के दो तस्करों केशव दयाल बंजारा एवं सोनू सिंह बंजारा निवासी किशनपुर जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश के कब्जे से 10 किलो गांजा मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए पकड़ा है। जिसकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनसे विस्तृत पूछताछ की गई है जिसके आधार पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।