ग्रामीणों ने की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी तेल उपलब्ध कराने की मांग

सिंगरौली। ग्राम पंचायत जोगियानी, करामी, मकरोहर सेमरिया, बड़गड़ के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी का तेल उपलब्ध कराये जाने की जिला प्रशासन से मांग किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सभी ग्रामीण समय से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते जिस कारण विद्युत विभाग द्वारा गांव की लाईट काट दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में महीनों तक लाईट नहीं रहती जिससे यहां लोगों को अन्धेरे में रहना पड़ता है। उक्त समस्या को देखते हुये ग्रामीण इलाकों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाये। ग्रामीणों ने बताया कि पहले हर उचित मूल्य दुकान में मिट्टी का तेल उपलब्ध रहता था परन्तु कुछ महीनों से यह मिलना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने समस्या को देखते हुये उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी का तेल उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।