भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में मिल रहा अपार जनसमर्थन: : ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू

वैढ़न,सिंगरौली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत पैदल यात्रा निकाली गई है जिसमे राहुल गांधी के द्वारा पैदल जनता से मिलते हुए यात्रा को पूर्ण किया जा रही है , यात्रा 38 दिन पूर्ण हो चुका है और जहां-जहां से यह यात्रा निकल रही है जिस प्रदेश जिस जिलों से वहां की जनता राहुल गांधी से प्रत्यक्ष रूप से मिल रही हैं और अपना पूर्ण समर्थन दे रही है।
जिसे लेकर भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनता से जो झूठे वादे किए गए ,जो छलावा किया गया है और आज तक किया जा रहा है एवं राष्ट्रिय स्तर के चैनल जो ना तो जनता की समस्या को दिखाते हैं और ना तो विपक्ष के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को दिखाते हैं,आज बेरोजगारों को गुमराह करके जिनके पास रोजगार था उसे भी छीनने का कार्य किया गया देश में बड़ रही बेतहाशा महंगाई जिससे आम जनता की कमर तोड़ रखी है उसे जनता को बताने और कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो कार्य जनहित में किए गए थे जब पूर्व में हमारी सरकार रही, जो कार्य देश हित में किए गए उन कार्यों का आज झूठा गुड़गांन झूठी बखान झूठा श्रेय ले रही भाजपा सरकार के इन कार्यों को जनता तक बताने के लिए यह भारत जोड़ो यात्रा हमारे नेता राहुल गांधी के आवाहन पर किया गया, इस यात्रा में किसान, छात्र, युवा, एवं बुजुर्गों एवं बेरोजगारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस यात्रा में दो दो लाख से ज्यादा की संख्या में लोग एक साथ चल रहे हैं और बिना थके यह यात्रा जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर कि जो निकली है जनता के प्यार समर्थन एवं साथ चलने से अवश्य पूर्ण हो जाएगा आगामी महीने में राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा की रैली मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगी जिसमें सिंगरौली जिले से हजारो से भी ज्यादा की संख्या में लोग उस यात्रा में शामिल होंगे और यात्रा को पूर्ण करेंगे।