मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय राजमार्ग एन. एच. 39 में झुरही से देवसर के मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय: प्रदीप

देवसर,सिंगरौली। समाजसेवी प्रदीप चतुर्वेदी ने जन सामान्य की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग एन. एच. 39 में झुरही से देवसर के मार्ग की स्थिति के सुधार हेतु एक बार फिर अपना आवाज बुलंद किया है।वहीं श्री चतुर्वेदी ने बताया कि झुरही से देवसर पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और जन सामान्य को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल देखा जाए तो इन दिनों उक्त सड़क की ऐसी स्थिति है फिर भी उक्त सड़क की दुर्दशा पर न तो जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है और न ही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की।

उन्होंने कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए वह भी उक्त सड़क के रखरखाव में ध्यान नहीं दे रहे हैं।वहीं देखा जाए तो मात्र कागजों में हुए विकास का ढिंढोरा पीटते नजर आते हैं।उक्त सड़क की भयावह स्थिति आए दिन किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।उन्होंने बताया कि झुरही से देवसर मार्ग में सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क वो भी कहीं कहीं दिखाई देती है।उन्होंने कहा कि उक्त सड़क आमजन के लिए तो समस्या का कारण बनी ही है।साथ ही बीमारी से जूझ रहे मरीजों और स्कूल विद्यार्थियों के लिए भी किसी बला से कम नहीं। वहीं आए दिन पैदल चलने वाले एवं साइकिल मोटरसाइकिल से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्रा भी उक्त सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।श्री चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर मांग किया है कि उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग एन. एच. 39 में झुरही से देवसर के मार्ग को अति शीघ्र निर्माण कराया जावे। जो जनसामान्य के लिए हितकर होगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV