मध्य प्रदेश
जिले में लम्पी वायरस रोग का अभी तक नही पाया गया प्रकोप

सिंगरौली। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि सिंगरौली जिले में अभी तक गाय एवं भैसो में लम्पी वायरस रोग का प्रकोप नही पाया गया है।
उन्होने बताया कि यदि कही भी किसी पशु में लंपी रोग के लक्षण जैसे पशु के शरीर में गाठ बनना, बुखार आना, पैरो मे सुजन आना, दुध उत्पादन कम हो जाना, चारा भूसा कम खाना यदि इस तरह के लक्षण यदि किसी पशु में दिखाई दे तो अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय मे सम्पर्क करने हेतु पशुपालको से अपील की गई है साथ ही पशुओ को टीका कराने हेतु प्ररित किया गया है।