सब्जी विक्रेताओं को वन्दना हास्पिटल के पीछे किया गया शिफ्ट
फुटपाथ पर सब्जी की दुकानें लगने से पोस्ट आफिस रोड में आये दिन बनती थी जाम की स्थिति

वैढ़न,सिंगरौली। फुटपाथ पर सब्जी की दुकाने लगने से आये दिन पोस्ट आफिस रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती थी। उक्त समस्या को देखते हुये नगर पालिक निगम सिंगरौली अमला द्वारा आज सब्जी विक्रेताओं को वंदना हास्पिटल के पीछे नगर निगम की खाली भूमि पर शि$फ्ट किया गया।
इस दौरान पोस्ट अफिस रोड तथा बस स्टैण्ड गल्ला मंडी के आस पास के सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देकर वंदना हॉस्पिटल बैढन के पीछे नगर निगम की रिक्त भूमि बाउंड्री बाल में सब्जी मंडी को शिफ्ट किया गया है और नगर निगम द्वारा मुरुम, स्टोन डस्ट और लाइटिंग वगैरह का व्यवस्था किया गया है और सब्जी विक्रेताओं को सब्जी विक्रय करने हेतु चुना डालकर स्थान भी दे दिया गया है ।
नगर निगम उपायुक्त आरपी वैश्य ने बताया कि गल्ला मंडी में सब्जी दुकान जो लगाते हैं वह भी लोग वंदना हॉस्पिटल के पीछे वाले स्थान पर सब्जी दुकान लगाये और मल्हार पार्क के आसपास सड़क के किनारे जो फल का दुकान लगाते हैं वह लोग गल्ला मंडी के पास (पुराना पीएम हाउस) बने नवनिर्माण टिन सेट में फल का दुकान लगाये और उन्होंने बताया कि मेन रोड के किनारे फुटपाथ पर सब्जी – फल विक्रेता यहां वहाँ दुकान न लगाकर नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगाये और नियमों का पालन न करने वालो पर चालानी कार्यवाही नगर निगम प्रशासन द्वारा की जायेगी। मौके पर नगर निगम उपायुक्त आरपी वैश्य, एसडीओ प्रभारी (विद्युत) प्रवीण गोस्वामी, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, उपयंत्री विशाल खत्री, अशोक त्रिपाठी, राजू, आइसी टीम के सदस्य रोहित चौरसिया, रोहित सिंह, नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी, सफाई मित्र भारी संख्या में व्यवस्था बनाते हुये मौजूद रहे ।