वार्ड क्रमांक 38 का भ्रमण कर महापौर ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिये निर्देश

वैढ़न,सिंगरौली। विगत दिवस नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 38 का भ्रमण कर वार्ड वासियों की समस्याओं से रूबरू हुई।उन्होंने ढोटी जमुआ बलियारी के लोगों से संपर्क कर उनके द्वारा बताए गए समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियो को समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। महापौर को अवगत कराया गया कि अंबिका प्रसाद वैस के घर से बृजेश मिश्रा के घर तक नाली और रोड का सुधार कराया जाये साथ ही मोहम्मद एनम अंसारी के घर से अवधेश के घर तक सड़क निर्माण आसरा बाजार से झाजी के घर तक एवं पहलाद विश्वकर्मा के घर से राम राम पाल मोहन साकेत के घर सड़क निर्माण का कार्य कराया जाये।
महापौर को अवगत कराया गया कि कल्याण के घर तक रामजी साकेत के घर से गंगा साकेत के घर सड़क निर्माण रेलवे लाइन तक शिव मंदिर परिसर से तिलकधारी के घर तक सड़क निर्माण कराने के साथ-साथ ही सड़को का सुधार कार्य कराने के साथ ही स्कूल से पवन साह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण बीके त्रिपाठी के घर से नवीन पांडे राम सुशील जायसवाल के घर से राजाराम वैस के घर तक सड़क निर्माण नाली का निर्माण सहित वार्ड वासियों के द्वारा वार्ड में साफ सफाई कराने के साथ ही सड़को के सुधार नालियों के सुधार के संबंध में अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया हुई। जिस पर महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा शीघ्र प्राप्त समस्याओं का निदान करने हेत कहा गया साथ ही नाली की साफ-सफाई स्ट्रीट लाइट आदि की समस्याओं का भी निदान करने हेत महापौर के द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।