शासकीय महाविद्यालय वैढ़न में युवा उत्सव का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर व 21 अक्टूबर को किया जाना सुनिश्चित किया गया था। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में युवा उत्सव का आयोजन किया जाना था उसी तारतम में में शासकीय महाविद्यालय पैठन में भी जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय के सहभागिता किए। युवा उत्सव में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं जिनमें मुख्य रुप से एकल शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय गान पाश्चात्य गान रंगोली चित्रकला डिबेट इत्यादि।
आज कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर सिंगरौली जिले के कलेक्टर आदरणीय श्री राजीव रंजन मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम यू सिद्दीकी सर युवा उत्सव की प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा वर्मा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आरके झा एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ विनोद राय डाक्टर निरपत प्रजापति, डाक्टर वी एस कुसराम , डाक्टर एभा रानी पठानिया एवम श्री अमित झा सहित पूरे महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कलेक्टर महोदय ने सभी विद्यार्थियों को एवं प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया एवं उन्होंने लोक नृत्य के बारे में कहा और बोला कि लोक नृत्य हमारी संस्कृति और हमारी पहचान है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धकी सर ने कलेक्टर महोदय का स्वागत उद्बोधन किया।