मध्य प्रदेश

निगमायुक्त ने थामा शहर की स्वच्छता की बागडोर, कड़े निर्देश के बाद अमला हुआ सक्रिय

दीपावली के पहले पूरा शहर साफ़ करने का लक्ष्य,सिटाडेल ने सम्भाली जिम्मेदारी,शहर साफ़ करने का लिया संकल्प

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम आने और नवागत आयुक्त पवन कुमार सिंह के पद ग्रहण करते ही स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल नगरीय निकाय द्वारा तन्मयता से किया जा रहा है, स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार रैंकिंग में गिरावट से नगर निगम का अमला सक्रिय हो गया है जिसका उदाहरण दृष्टीगत हो रहा है।

नवागत आयुक्त पवन कुमार सिंह ने जैसे ही नगर निगम की कमान संभाली और बैठके करके स्तिथि समझा और उसके दौरान वार्डो में भ्रमण करते हुए खासी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों व कर्मचारियों को आड़े लिया और तत्काल प्रभाव से पूरा शहर साफ़ करने हेतु निर्देशित किया, शहर के खाली प्लाटों में कई वर्षो से फैला ठोस कचरे के रूप में प्लास्टिक 100त्न साफ़ करने हेतु अधिकृत संस्थाओ सहित सम्बन्धित अधिकारियो को आदेशित किया जिसके परिपालन में सम्बंधितों ने निर्देश अनुरूप सफाई कार्य शुरू किया।

निगमायुक्त की मंशानुसार नगर निगम की अधिकृत संस्था सिटाडेल ने स्वच्छता व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिम्मेदारी ली और उसके परिपालन में दीपावली सफाई का कचरा हेतु अतिरिक्त कचरा वाहन व कचरे के ढेर की समुचित सफाई हेतु 50 सफाई कर्मचारी लगाकर वार्ड में स्तिथ कूड़े के ढेर और फैले प्लास्टिक को साफ़ करने की मुहिम चलाया है और लक्ष्य अनुरूप आईईसी टीम व स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा 3000 से अधिक चिन्हित कचरा पड़ाव स्थलों को साफ़ किया गया है और इसे निरंतर जारी रखा गया है, इस अभियान में भवन निर्माण व विध्वंश सामग्री के समुचित निपटन के लिए पृथक वाहन की व्यवस्था की जाकर परिणाम बेहतर करने की जिम्मेदारी निभाई जा रही है । चिन्हित स्थलों जिनकी सफाई की गई है उनमे एस्सार टाउनशिप रोड,बिलौंजी रोड ,थाना रोड,कान्वेंट स्कूल रोड, पोस्ट ऑफिस रोड ,सिंगरौली हॉस्पिटल रोड,इंडियन चिल्ड्रेन स्कुल रोड,24 मीटर रोड,मस्जिद रोड,बनौली रोड,मुख्य मार्ग इंद्रा चौक से माजन मोड़,नवानगर रोड और जयन्त रोड शामिल है।

खुले में कचरा फेकने वालो पर हो रही कार्यवाही

निगमायुक्त द्वारा खुले में कचरा फेकने वालो, दुस्त्बिं नहीं रखने वालो,कचरा अलग अलग वाहन में न देने वालो, बाजार में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वालो पर कार्यवाही हेतु दल का गठन किया है जो पुरे दिन स्वच्छता में सहयोग करने हेतु प्रचार प्रसार करने का कार्य कर रही है और समझाईश के बाद भी व्यवहार परिवर्तन न होते देख जुर्माना सहित जब्ती की कार्यवाही की जा रही है जिसमे अब तक 159 दुकानदारो पर कार्यवाही की जा चुकी है। निगमायुक्त सहित नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नियमित वार्ड विजिट करते हुए जिम्मेदारो को आगाह किया जा रहा है और निरंतर इसकी समीक्षा की जा रही है जिससे स्वच्छता कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी सहित अधिकृत संस्थाओ द्वारा पूरी तन्मयता के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य किया जा रहा है । नगर निगम के इस बदले तेवर से नागरिकों द्वारा प्रशंसा की जा रही है क्युकी 10 सालो बाद इस तरह से शहर के कोने कोने से कचरा साफ किया जा रहा है।निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि खुले मे कचरे ना फेके ,डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखे और कचरा अलग अलग करके ही कचरा गाडी मे दें,सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है जिसे उपयोग ना करके विकल्प का प्रयोग करें क्युकी ये व्यवहार परिवर्तन करके आप शहर की स्वच्छता मे एक जिम्मेदारी निभा सकते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV