मध्य प्रदेश
सोने के दाम में आयी गिरावट, बढ़ी चांदी की चमक

दिल्ली. भारतीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिला. सोने के दाम में गिरावट आने के बाद सोने का दाम 50,516 रुपये प्रति तोला हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में मामूली तेजी आई है और अब यह 56,451 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 66 रुपये टूटकर 50,516 रुपये प्रति तोला रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.इस दौरान चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
Source