सांसद विधायक का गोरबी में हुआ विरोध, ग्रामीणों ने रोक दिया काफिला
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीधी सांसद व चितरंगी विधायक पहुंचे थे गोरबी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के गोरबी में सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक व तिरंगी विधायक अमर सिंह को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से विकास के दावों पर सवाल पूछे तब वहां से सांसद व विधायक निकलने लगे इस दौरान महिलाओं तथा ग्रामीणों ने काफिला रोक दिया। किसी तरह से कार्यक्रम स्थल से मजबूर होकर सांसद और विधायक निकल पाये।
शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह गोरबी स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड पहुंचे. जहां कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक और सांसद मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने सांसद से विकास कार्यों पर सवाल पूछ लिया और अपनी समस्याएं रखने लगे। इस सारे सवालों का बिना जवाब दिए सांसद और विधायक ने कार्यक्रम स्थल से निकलना उचित समझा। जैसे ही सांसद रीती पाठक एवं विधायक वहां से निकलने लगे, तभी उनके काफिले के सामने अचानक से महिलाएं आकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। महिलाएं अपनी समस्याओं का जवाब उनसे मांगने लगी।
स्थानीय लोगों का सवाल था कि कई वर्षों से सड़के नहीं बन पाई हैं, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, जब वोट मांगना होता है तभी सांसद और विधायक यहां आते हैं. उससे पहले जनता का हाल लेने कोई मंत्री, विधायक और सांसद यहां नहीं आता है. सैकड़ों की भीड़ सड़क पर उमड़ गई जहां सांसद और विधायक का निकलना मुश्किल हो गया था। पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी जद्दोजहद के बाद सांसद और विधायक का काफिला किसी तरह से वहां से निकल पाया।