
वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 21.10.2022 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा शहीदों के नामो का वाचन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चात् अन्य उपस्थित गणमान्य आगन्तुकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में सीधी-सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक देवसर श्री सुभाष वर्मा, पूर्व विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम, जिला न्यायाधीश , कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा, एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक श्री सुभाष चन्द्र नाईक सहित अन्य परियोजनाओं के प्रमुख एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।