अदाणी फाउंडेशन द्वारा पोषण माह का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। सरई तहसील अन्तर्गत सुदूरवर्ती गांवों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, छ: साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा 5 से 20 अक्टूबर 2022 के बीच पोषण माह का आयोजन किया गया। अमरईखोह, आमडांड, बेलवार और बासी बेरदहा गांवों के आंगवाड़ी और लघु आंगनवाड़ी केंद्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कई तरह की गतिविधियों के द्वारा समुदाय में बच्चों, गर्भवती महिला, धात्री महिला, कुपोषित,अति कुपोषित बच्चों को अच्छे पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।
इस दौरान अमरईखोह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता साह, आमडांड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साह, बेलवार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ललिता साह और बासी बेरदहा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता सिंह के मदद से कुल 55 लाभार्थियों के बीच मां और बच्चों की भलाई के लिए पारंपरिक व्यंजनों व खाद्य पदार्थों को कार्यक्रम में शामिल किया गया। स्ट्राटाटेक मिनरल रेसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पोषण माह कार्यक्रमों को श्रीमती सुनिया साह, वार्ड सदस्य, अमरईखोह, श्रीमती रेणु सिंह खेरवार, उपसरपंच, मझौली पाठ और काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति ने सफल बनाया।
हमारे देश में स्वस्थ भोजन की कमी का मुद्दा लगातार बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य, वृद्धि और आर्थिक विकास के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना है। देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के द्वारा माता एवं बच्चों के कुपोषण में कमी लाया जा सकता है। इस तरह के गतिविधियों के द्वारा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उचित शारीरिक विकास में गड़बड़ी एवं जन्म के समय कम वज़न के आंकड़े और एनीमिया (खून की कमी) प्रतिशत कम किया जा सकता है। विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में समुदाय के बीच पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया है।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में-1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है