सैकड़ों ट्रक डंप अबैध बालू पकड़ाया, वन विभाग ने किया सीज

बीजपुर(सोनभद्र) जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत डूमरचुआ में शुक्रवार को जगह जगह डंप लगभग सैकड़ों ट्रक अबैध बालू को वन कर्मियों ने पकड़ कर सीज कर दिया वन बिभाग की इस करवाई से इलाके के खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया गया कि खनन माफिया वन कर्मियों की ही मिली भगत से स्थानीय नदी नाले से अबैध खनन कर लगभग सौकड़ों ट्रक बालू को जगह जगह झाड़ियों में छिपा के रखा था। मुखबिर की सूचना पर सुबह वन दरोगा सरोज पांडेय, अगस्त मुनि तिवारी, राजबली सिंह के साथ भारी संख्या में वन कर्मियों ने डूमरचुआ में छापा मार दिया खोजने पर कई जगह बालू का भंडारण देख कर्मियों के होश उड़ गए। आनन फानन में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। ऊपर से मिले निर्देश पर खनन माफियाओं की गाड़ी से ही बालू को बीजपुर के वन बिभाग के जायका कालोनी में लाकर सीज करने की करवाई शुरू की गई।
बताया जाता है कि सौकड़ों ट्रक डंप बालू की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। बालू को जायका कालोनी तक ढोने में तीन से चार दिन का वक्त लग सकता हैं। गौरतलब हो कि खनन न होने का दावा करने वाले वन बिभाग के कर्मियों की पोल खुलते ही लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।उधर खनन माफियाओं की नींद उड़ी है। इस बाबत डीएफओ रेनुकोट मनमोहन मिश्रा ने कहा कि अबैध खनन अगर बन्द नही हुआ तो इससे बड़ी करवाई की जाएगी। बहरहाल देखना है वन बिभाग किसपर क्या कानूनी करवाई करता है यह पहेली बना हुआ है।