मध्य प्रदेश

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एंव शैशिक संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न

 

बीजपुर(सोनभद्र) श्री अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा के प्रांगण में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वर्गीय शिक्षक विजय कुमार द्विवेदी स्मृति में न्याय पंचायत स्तरीय जरहा खेल कूद प्रतियोगिता एवं शैक्षिक सवर्धन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि मान सिंह गोड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर विशिष्ट अतिथि राम विचार गॉड जिला पंचायत जरहा,जनकधारी गोड़ जिला पंचायत सदस्य किरबिल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती, पवन शुक्लेश को अध्यापको द्वारा सभी अतिथियों का बैच लगा माला पहनाकर स्वागत किया गया। पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। ततपश्चात छात्र व छात्राओ ने प्रार्थना व राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के संरक्षक खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पाण्डेय रहे। कार्यक्रम में 64 प्राथमिक 25 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें 50,100,200,400मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊची कूद,कबड्डी, खो खो,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग कब्बडी में उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजपुर ने डोडहर को हराया। खो खो बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय डोडहर ने जरहा को हराया। प्राथमिक विद्यालय के दौड़ में प्रथम बालिका रजिया खातून सी एस डीघुल 50 मीटर,राकेश 100 सी एस सेंदुर,100 मीटर सुनीता सी एस लीलाडेवा,सोनू सिंह 200 मीटर सी एस लीलाडेवा,उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम दौड में 100 मित्र रूपेश सी एस बीजपुर,100 मीटर संजू सी एस सेंदुर,200 मीटर मनोज कुमार सी एस तेलजर,200 मीटर सुनीता सी एस लीलाडेवा विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत मे संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत गया। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अरविंद द्विवेदी,हिरीश शाह,,सुरेंद्र सिंह,रामसजीवन जायसवाल,संकुल प्रभारी विनोद कुमार दुबे,बिहारी लाल,छोटे लाल शाहू, पंकज वैश्य,खेल अनुदेशक राकेश दुबे,विमिलेश यादव,रंजना दुबे,शीला पाल,अशोक सिंह,नारायण दास गुप्ता,शादिक हुसैन,शिक्षा मित्र हिरामणी विश्वकर्मा,प्रदीप सिंह,सहित अध्यापक अध्यापिका,संध्या सिंह,सुमन यादव,सुनीता तिवारी,शुकुवरिया समेत अध्यापक अध्यापिका समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

दुर्बयवस्था का रहा बोलबाला: बीजपुर, समूचे कार्यक्रम में पीने के पानी की बच्चो को किल्लत रही तो कुछ ने आरोप लगाए की बच्चों को बासी चावल तक खिलाया गया । मौके पर पर्याप्त भोजन भी नही मिला। फील्ड में ट्रेक और चुना की लाइनिंग तक नही कराई गई जब कि प्रत्येक विद्यालय से खेल कूद के नाम पर एक एक हजार रुपये चंदा इकठ्ठा कर ऐसे और इतने बड़े कार्यक्रम जहाँ दो दिन में होने चाहिए थे लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी और कुछ तथाकथित सलाहकार के कारण महज आठ घण्टे में ही आठ सौ बच्चों का कार्यक्रम सम्पन्न कर कोरम पूर्ण कर समेट दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV