शाजापुर में बिजली के खंबे से टकराकर खेत में पलटी स्कार्पियो, हादसे में चार लोगों की मौत

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पलसावद बोलाई रोड़ पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बिजली के खंबे से टकराकर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे में स्कॉर्पियो सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभों को टक्कर मारती हुई खेत में जाकर पलट गई. घायल लोगो को 108 एम्बुलेंस की मदद से शुजालपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो की हालत गम्भीर बताया जा रहा है, जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं.
अकोदिया पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो में 7 लोग सवार थे. अंबाराम पटेल सहारनपुर, पवन कंजर पंपापुर, बबलू कंजर पंपापुर, गजेंद्र ठाकुर शुजालपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल गोलू, मीणा शुजालपुर, टीनू जायसवाल अकोदिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे की वजह गाड़ी की तेज गति बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार संभवत मोड़ पर ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों से टकराते हुए हादसे का शिकार हो गई. हालांकि अभी तक हादसे की अधिकृत वजह पता नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. साथ ही बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं.
Source