जोगियानी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने १५ मकानों में सीएम शिवराज ने वर्चुअली कराया गृह प्रवेश

सिंगरौली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले भर में बनाये गये मकानों का आज वर्चुअली रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत जोगियानी में आज १५ हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया।
रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जोगियानी रामजनम प्रजापति ने बताया कि ग्राम पंचायत जोगियानी में कुल ५६७ प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुये हैं जिसमें ७० प्रतिशत मकानों का निर्माण हो चुका है। पूर्ण रूप से बन चुके कुल १५ मकानों का आज गृह प्रवेश हुआ।
उन्होने बताया कि शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि सरपंच श्रीमती कुशुमदेवी वैश्य, सचिव संतोष सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का सतत निगरानी करते हुये उन्हें पूर्ण कराया जा रहा है। इस दौरान भाजपा माड़ा मण्डल अध्यक्ष -रमाकान्त यादव, भाजपा नेता गिरिजा प्रसाद वैश्य, राज नारायण सिंह, रोजगार सहायक रामजनम प्रजापति, पुरोहित रामकृष्ण पाण्डेय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।