मध्य प्रदेश

नगर निगम बना मूकदर्शक, वार्डवासियों ने खुद के व्यय से नाली, सड़क का कराया मरम्मत

वार्ड क्रमांक २५ सेक्टर ०४ के रहवासियों ने नगर निगम सहित सीएम हेल्पलाईन में की शिकायत, नौ महीने बाद भी किसी ने नहीं ली सुध

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक २५ सेक्टर ०४ के रहवासियों द्वारा आईएचआरसीसीओ संगठन के सहयोग से खुद के व्यय पर नाली की सफाई, सड़कों का मरम्मत तथा मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराया। यह सब कार्य करना तो चाहिए नगर निगम सिंगरौली को परन्तु जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। यहां के रहवासियों द्वारा पिछले नौ महीने में नगर निगम से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक शिकायत दर्ज करायी परन्तु परिणाम शून्य रहा जिस कारण थक हारकर अब वह खुद ही सफाई कराने को मजबूर हैं।

वार्ड क्रमांक २५ सेक्टर ०४ में निवासरत रहवासियों ने बताय कि नगर पालिक निगम सिंगरौली जाकर कई बार नाली सफाई, रोड निमाण, मच्छररोधी दवा का छिड़काव करने की शिकायत दर्ज करायी गयी परन्तु नौ महीने गुजर जाने के बावजूद अब तक नगर निगम के अधिकारियों के कानों में जंू तक नहीं रेंग रही है। वार्ड २५ के रहवासियों ने यह भी बताया कि उन्होने सीएम हेल्पलाईन में कम्पलेन दर्ज करवायी है उसमें भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। थक हार कर वार्ड २५ सेक्टर ४ के रहवासियों ने आईएचआरसीसीओ संगठन के सहयोग से खुद के व्यय पर सड़क की मरम्मत तथा नाली की सफाई करायी। रहवासियों का कहना है कि नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा हर महीने बकायदे टैक्स लिया जाता है। परन्तु सुविधाओं के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति की जाती है। उन्होने बताय कि नगर पालिक निगम के चुनाव के दौरान महापौर तथा पार्षदों द्वारा जनता के बीच पहुंचकर खूब लोकलुभावने वादे किये गये परन्तु चुनाव जीतने के बाद वार्डों में कोई झांकने तक नहीं आया। यहां तक की शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV